गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा ने रविवार को अपने 15 सहयोगी कायस्थ सभाओं* के साथ मिलकर अपना चतुर्थ वार्षिकोत्सव, वृन्दावन ग्रीन फ़ार्म ,अर्थला में बहुत हीं धूमधाम के साथ साथ मनाया।
समारोह सुबह ११ बजे दीप प्रज्वलन और चित्रगुप्त भगवान की आरती के साथ शुरू हुई। *"संगत-पंगत एवं कर्मठ चित्रांश पहचान और सम्मान”* विषयक इस समारोह में हज़ारो की संख्यां में कायस्थ समाज के लोग अपने पुरे परिवार के साथ सम्मिलित हुए। गाजियाबाद के अलावा मोदीनगर , मेरठ ,दिल्ली ,नोएडा, ग्रेटर नॉएडा , फरीदाबाद और गुरगाँव से भी काफी लोग आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि श्आर. के. सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्य सभा सांसद ने रीबन काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की । भोपाल से पूर्व लोक सभा सांसद श्री आलोक संजर जी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सिर्फ शामिल होने के लिए भोपाल से आज सुबह गाजियाबाद से पहुंचे। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष श्री चक्रपाणि जी महाराज, वरिष्ठ भाजपा श्रीमती नेत्री नीरा शास्त्री, श्री उदय सहाय , पूर्व आई.पी.एश एवं महशूर लेखक ,श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री कुलदीप माथुर, श्री मनोज सक्सेना आदी ने मंच साझा कर इस कार्यक्रम की शोभा को चार चाँद लगाए। गाजियाबाद के कुछ प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण के अलावा राजनीतिक, सामाजिक, मीडिया, व्यापार आदि क्षेत्रों से समाज के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य हस्तियों ने भी आज के कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में आये सभी विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों का आयोजक समिति के सदस्यों के द्वारा स्नेह पूर्वक अंगवस्त्र, माला एवं सम्मान प्रतीक के साथ स्वागत किया गया । डॉ अनंदीता सिन्हा एवं सुयश प्रसाद ने काफी अच्छे तरीके से मंच संचालन किया। गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा के मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया की आज के समारोह के पहले चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन था जिसमें समाज के बच्चों और बड़ो ने काफी मनमोहक प्रस्तुति दी। उसके बाद दूसरे चरण में पहले से निर्धारित सम्मान की कुल 6 श्रेणियाँ के अंतर्गत समाज के प्रतिभाशाली और समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले, विभिन्न क्षेत्रों मे अपना कीर्तिमान स्थापित करने वाले, बुजुर्ग दंपति , मेधावी छात्र छात्राओं और संयुक्त परिवार में रहने की परंपरा निभा रही परिवारों को सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में सभा ने गाजियाबाद कायस्थ डाइरेक्ट्री, २०२२का विमोचन भी मंचासीन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। इस वर्ष इस समारोह के मुख्य आकर्षणों में से एक कायस्थों के बहुचर्चित *चित्रांश चैम्बर आफ कामर्स* का विशेष पवेलियन भी था जिसमें चित्रांश व्यवसायी अपने व्यवसाय, उत्पाद एवं सेवाओं का स्टाल लगाया था। गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा ने आज अपने चतुर्थ वार्षिकोत्सव में एक नई उपयोगी पहल कायस्थ रक्तवीर की भी घोषणा की जिसका मुख्य काम जरुरत मंद लोगो को इमर्जेन्सी के दौरान आसानी से रक्त डोनर की व्यवस्था करेगी। सभा के संगरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अपने चित्रांश समाज में क्रियाशीलता लाने के साथ समाज में एकजुटता एवं भाईचारा बढ़ाने का सन्देश देना है। उन्होंने ये भी बताया की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहयोगी संस्था के पदाधिकारी गण पिछले २ महीनों से पूरे जोश एवं उमंग से जुटे हुए थे। समारोह के तीसरे एवं अंतिम चरण में मंचासीन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के आशीर्वचनों से कार्यक्रम की उपयोगिता एवं सार्थकता को काफी मजबूती मिली। *मुख्य अतिथि श्री आर. के. सिन्हा ने संगत -पंगत के उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि संगत-पंगत का काम लोगों को एकजुट कर जरूरतमंद की मदद करना है।पूर्व लोक सभा सांसद श्रीआलोक संजर जी ने बतया की इस प्रकार के आयोजन से समाज में एक-दूसरे को जानने और संमझने का मौका मिलता है और एक-दूसरे की मदद की भावना बढ़ती है। दोपहर सहभोज का आयोजन था जिसमें समारोह में आये सभी लोगों ने एक साथ भोजन किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी सभा का हर सदस्य अपनी भागीदारी निभाते है और अपना पूर्ण सहयोग आयोजक समिति को देते है। आयोजक समिति में मुख्य रुप से कमलेश कर्ण, विकल कुलश्रेष्ठ ,प्रशांत सिन्हा, कुलदीप बरतरिया, पुनीत सक्सेना, राहुल प्रकाश, राकेश अम्बष्ट, विजय सक्सेना, सुनील सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव , सुशील सक्सेना, रंजन श्रीवास्तव, अनिल सिन्हा , डी के श्रीवास्तव , विधान श्रीवास्तव एवं रोमी माथुर सहित कई अन्य सदस्य हैं जो पीछले कई हफ्तों से दिन रात लग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें