शनिवार, 24 दिसंबर 2022

हम जैन अहिंसक हैं डरपोक नहीं---जैन समाज

 

 

   गाजियाबाद। श्रीपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिरजी कविनगर से  एक विशाल रैली शान्तिपूर्ण तरीक़े निकाली गई।यह रैली कवि नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुँचीं।  जहॉ ज़िलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, मुख्य मंत्री  झारखंड को ज्ञापन सोंपा गया।

जिसमें हम सभी की झारखंड और केंद्र सरकार से माँग है कि झारखंड स्थित तीर्थराज सम्मेद शिखर पर्वत जैन धर्म का लाखों वर्षों से पवित्र तीर्थस्थान है जहाँ से 20 तीर्थंकर और करोड़ों मुनियों ने मोक्ष गति प्राप्त की है। सरकार से माँग है कि इस धार्मिक तीर्थ स्थान को पर्यटन स्थल बनाकर अपवित्र करने का प्रयास न किया जाए।हम जैन अहिंसक हैं डरपोक नहीं।इस तीर्थ क्षेत्र से जैन धर्म के करोड़ों अनुयाइयों एवं हिन्दू धर्म की आस्था भी इससे जुड़ी हुई है।हम सभी की सरकार से माँग है कि इस पवित्र स्थान को पर्यटन स्थल न बनाया जाए।

   इस अवसर पर जैन समाज की अनेक समितियों के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे जिसमें मुख्य रूप सेजम्बू प्रसाद जैन,अजय जैन पत्रकार,सुभाष जैन,प्रदीप जैनउपहार घर,प्रदीप जैन सन्मति,प्रदीप जैन नेहरू नगर,वी के जैन,सुनील जैन, अजय जैन पत्रकार,धर्मेंद्र जैन,देवेन्द्र जैन, सुखवीर जैन पत्रकार,फकीर चन्द जैन,एम.सी.जैन,अतुल जैन,आदित्य सिंह जैन,श्याम किशोर जैन,स्नेह लता जैन,साधना जैन,अचल जैन,आकाश जैन,अजय जैन,नेहरू नगर, सुनील जैन,सुशील जैन,प्रमोद जैन, स्नेहा जैन, रेखा जैन ,पायल जैन,प्रभा जैन अशोक जैन संजय जैन पंकज जैन,जे डी जैन घनश्याम जैन राकेश जैन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए । #jpjain

#sanjayjain

#ajayjain

#alljainsamaj

#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें