कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर डी एम सक्सेना द्वारा सभी रोगियों से आग्रह किया गया के सभी अपने परिवार का भी ख्याल रखें परिवार में किसी को भी खांसी आदि होने पर अविलंब सरकारी अस्पताल में संपर्क करें तथा किसी भी स्थिति में इलाज की कड़ी को ना तोड़े।
क्षय रोग पर्यवेक्षक संजय यादव जी द्वारा रेड क्रॉस की ओर से सभी रोगियों का आश्वस्त किया गया कि किसी भी रोगी को कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो सीधे रेड क्रॉस अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
आज के इस कार्यक्रम में लोनी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के सभी डॉक्टर व अन्य स्टाफ का पूरा पूरा सहयोग मिला।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनपाल सिंह ने रेडक्रॉस के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा सम्मिलित सभी अधिकारियों के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
डॉक्टर महेश कौशिक ने कहा कि रेड क्रॉस और स्वास्थ्य विभाग एक दूसरे के पूरक है एक गाड़ी के दो पहिए हैं दोनों एक साथ चलेंगे तभी किसी बीमारी पर विजय हासिल हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें