गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले

 

 गाजियाबादःजिला फुटबॉल असोसिएशन द्वारा संस्कार द को एजकूेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय प्रथम एसएलजी मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर 19 बुधवार से शुरू हो गया। टूर्नामेंट के पहले दिन 10 लीग मैच हुए। मेजबान स्कूल ने अपना मैच जीत लिया। ब्लूम पब्लिक स्कूल विजय नगर व परिवर्तन पब्लिक स्कूल ने ड्रॉ मैच खेला। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल कोच अनादि बरूआ, स्कूल  के उप प्रबधंक  अमित गुप्ता व प्रधानाचार्य छाया अग्रवाल ने किया। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव विपिन नागर ने सभी का स्वागत किया। 

स्कूल के स्पोटर्स टीचर मनीष त्यागी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रतिज्ञा दिलाई। बुधवार को खेले गए लीग मैचों में मेजबान संस्कार को एजुकेशनल स्कूल ने ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को 1-0 से हराया। सन वैली इंटरनेशनल स्कूल ने नवजीवन इंटर कॉलेज को 4-0 से पराजित किया। विद्या भारती पब्लिक स्कूल सूर्य नगर ने नोएडा एजुकेशन अकैडमी को 2-0 से मात दी। ब्लूम पब्लिक स्कूल विजय नगर व परिवर्तन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया मैच गोल ना होने से हुआ  ड्रॉ रहा। प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें