गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "चीन का नया वायरस" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 484 वां वेबिनार था। डा.सुनील रहेजा (एम एस जी बी पंत अस्पताल) ने कहा कि चीन का नया वायरस पहले से अधिक प्रतिक्रिया देता है हमे अब फिर से सतर्क रहने की आवश्यकता है।धुंध,प्रदूषण व सर्दी में सुबह शाम ऋषि के 9चसैर करने नही जाए अपितु धूप व मौसम खुलने पर 10 से 4 के बीच सैर करें।गर्म पानी का सेवन करे,रात्रि हल्दी वाला दूध पिएं। साथ ही विटामिन सी के लिए संतरा या गोली खाएं।उन्होंने कहा कि घरलू नुस्खे मुलहटी, अदरक,काली मिर्च,तुलसी आदि का काढ़ा बनाकर पीने से लाभ होगा। हरी सब्जियां फल खाएं।अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाएं।योग और प्राणायाम करें यदि हम पहले की तरह सावधानी बरतेंगे तो अपना बचाव कर सकते हैं,अंत में उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।मुख्य अतिथि डॉ .रीना अरोड़ा आयुर्वेदाचार्या व अध्यक्ष ओम सपरा ने भी पहले की तरह निर्भीकता पूर्ण सावधानी रखने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि हमारी रसोई हमारा चिकित्सालय है।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए कहा कि हम भारतीय मजबूत इच्छा शक्ति के लोग हैं इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करके बचाव करेंगे। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया,शांतिपाठ से कार्यक्रम सम्पन्न कराया। गायिका माता सुमित्रा गुप्ता, कमलेश चांदना, सुदेश आर्या, रजनी गर्ग, कृष्णा गांधी,ईश्वर देवी, कमला हंस, जनक अरोड़ा, अनिता छाबड़ा,साध्वी वसुंधरा, रविन्द्र गुप्ता, कुसुम भंडारी, संध्या पाण्डेय आदि के मधुर भजन हुए।
#parven_arya
#dr_sunil_raheza_msgbpanthi
#ghaziabad_news #hindi_newspaper_ghaziabad #sattabandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें