शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर में हीरा बा को श्रद्धांजलि देकर एवं उनकी आत्मा कि शांति के लिए यज्ञ में दी आहुतियां भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 

गाजियाबाद आज भारत के में विकास पुरुष एवं सनातन धर्म के स्तम्भ जो सदैव भारत राष्ट्र को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करने के लिये पूर्णतया कार्यरत रहतै है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिनकी जन्मदायिनी मां  हीराबेन माता जी का आज देवलोक गमन हो गया है ,उनकी आत्मा शान्ति के लिये पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में मध्यान्ह 2 बजे आत्मा शान्ति हवन का आयोजन किया। जो कि पूर्ण वैदिक मंत्रों से श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य एवं विद्यार्थियों ने किया , पूज्य गुरुदेव ने भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना किया माता जी की दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें ,एवं पूज्य गुरुदेव ने माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं शोक व्यक्त किया कि पूर्णतः यह एक राष्ट्र के लिये बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि उन्होंने ने एक पुत्र को जन्म दिया उनको बहुत ही उत्तम संस्कारों से संस्कृति से सिंचित किया जो कि आज भारत वर्ष के प्रधानमंत्री रूप में देश की सेवा लगे हुये है माता जी निश्चित ही देवी स्वारूपा थी उनको इहलोक को छोड़कर देवलोक जाने का हमें बहुत ज्यादा दु:ख है क्षति है भगवान उनकी पावन दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें माता जी के चरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ,साथ ही श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के निर्देश से पूरे भारत वर्ष में जितने भी जूना अखाड़ा के स्थान है मठ है सभी स्थानों पर माता हीराबेन की आत्मा शान्ति के लिये हवन यज्ञ किया गया है आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज,एवं श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने सभी सन्तों से आग्रह किया कि हवन यज्ञ करें क्योंकि ऐसी देवी स्वारूपा माता जी का देवलोक होना निश्चित राष्ट्र को क्षति है माता जी सदैव जन जन की सेवा में माताओं की सेवा लगे रहते थे ,उनकी शिक्षाओं के कारण आज हमारे राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उनके शिक्षाओं से राष्ट्र को विकास करने जन जन की सेवा में देश को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करने के लिये अग्रसर है मां हीरा बेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित है ।

ओम् शांति ओम शांति ओम्

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

# मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ

# दूधेशवरनाथ मंदिर

# पिन्टू सुथार

# मंहत श्री नारायण गिरि

ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें