करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ संदीप सिंघल ने बताया कि इससे भगवा रंग का अपमान हो रहा है इसलिए करणी सेना ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, फिल्म को बैन करने की भी मांग की जा रही है। बता दें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने भगवा वस्त्र पहन कर डांस किया है जिसका की पूरे देश में हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। शाहरुख खान को भारत की जनता ने बॉलीवुड में जो सम्मान उसकी परिवारिक फिल्म डीडीएलजे से दिया था वह शायद इस काबिल नहीं थे आज पठान फिल्म में अश्लीलता एवं नग्नता से उनकी मानसिकता साफ नजर आ रही है हम हर सिनेमाघरों के मालिकों को करणी सेना के माध्यम से चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि उन्होंने इस मूवी को थिएटर में लगाया तो वह चलने नहीं देंगे पठान के बेशर्म रंग गाने के एक सीन में दीपिका ने केसरी रंग की बिकिनी पहनी है. दीपिका के रिवीलिंग कपड़ों के साथ उनकी बिकिनी के केसरी रंग पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये भगवा का रंग है और पठान फिल्म में इसका अपमान किया गया है. पठान में हुए भगवा के अपमान को हिंदुस्तान नहीं सहेगा. बीके शर्मा हनुमान ने कहा- शाहरुख खान और दीपिका की आने वाली फिल्म पठान में जिस तरह से भगवा रंग के कपड़े अश्लील तरीके से पहनाए गए हैं और उसे पहनाकर बेशर्म रंग गाना गाया है. ये भगवा और सनातन धर्म का अपमान है. कहीं ना कहीं बॉलीवुड सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहा है. दुर्भाग्य की बात है परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा कि जिस भगवा ने पूरे देश और दुनिया को दिशा देने का काम किया उसे बेशर्म रंग कहा जा रहा है. सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि सेंसर बोर्ड इसे पास करता जाता है और हिंदू सनातन का अपमान होता जाता है. हम इसकी निंदा करते हैं. मैं हिंदू समाज से निवेदन करता हूं कि वो पठान फिल्म का बायकॉट करें, विरोध में विनीता पाल प्रेमलता कोरी बरखा गुप्ता विवेक तोमर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक गर्ग जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ राजा गर्ग उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा,महानगर अध्यक्ष अश्वनी नारंग,मंडल अध्यक्ष महिला शक्ति रीना चौहान, जिला अध्यक्ष महिला शक्ति वर्षा हजेला, सागर शर्मा, अक्षय वोहरा,दीपांशु त्यागी,सुमित शर्मा,कुलदीप ठाकुर ,आयुष चौहान,भूपेंदर चौहान,खुशहाल चौहान,नीता सिंह रीता देओल के साथ अनेकों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
#karni_sena
#ghaziabad_news #hindi_newspaper_ghaziabad #sattabandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें