गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में देवेन्द्र कुमार उपनिदेशक, और मुकन्द वल्लभ शर्मा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के निर्देशन में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है इसी श्रंखला में डायमंड पब्लिक स्कूल लोनी में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, युवाओं को खेल के क्षेत्र में बढावा देने के लिए ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन डायमंड पब्लिक स्कूल टीला और डीपीएस लोनी में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ लडकियों के रस्साकशी प्रतियोगिता का उद्घाटन डायमंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा शर्मा के व्दारा किया गया, रस्साकशी में प्रथम मेवला भट्टी, व द्वितीय स्थान पचायरा की टीम ने प्राप्त किया। युवाओं की दौड प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस लोनी में किया गया जिसमें लडकों की 800 मीटर दौड, 400 मीटर, व लडकियों की 100 मीटर दौड आयोजित की गई, इनका उद्घाटन डीपीएस की प्रधानाचार्य श्रीमती भावना खन्ना के व्दारा किया गया, 800 मीटर दौड मे प्रथम रविकुमार बंथला, द्वितीय रौबिन बेहडापुर, तृतीय स्थान अंकित सिरौरा ने प्राप्त किया, 400 मीटर दौड मे जितेन्द्र लोनी प्रथम, दीपक द्वितीय व तृतीय स्थान रितिक ने प्राप्त किया. 100 मीटर दौड महिला में प्रथम तानियां रोशनगढ, द्वितीय विनीता जावली, और तृतीय स्थान पायल ने प्राप्त किया। बालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अगरोला तथा द्वितीय स्थान डायमंड पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया. कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम भूपखेडी और द्वितीय स्थान शब्बूगढी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में, कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किया गया, पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा शर्मा, जिला खेल अधिकारी पूनम विश्नोई, नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उप निदेशक देवेन्द्र कुमार, आदि के व्दारा किया गया। रैफ्री के रूप में पी एस रघुवंशी, लेखराम चौधरी, उज्जवल मिश्रा, ने दौड प्रतियोगिता, जीशान ने बालीबाल, पार्थ ने कबड्डी प्रतियोगिता में, तथा पवन कुमार ने रस्साकशी में रैफ्री की भुमिका का निर्वाह किया। कार्यक्रम का संयोजन एनवाईवी तालिब ने किया व एनवाईवी प्राची, अनस, अनूप, अभय, उस्मान, शारिफ पूर्व एनवाईवी, रोहित, श्रीमती अनीता रूहेला, माया भाटी, सोनू प्रधान मेवला भट्टी, प्रदीप कुमार शर्मा लवकुश, डायमंड पब्लिक स्कूल, विशाल, विक्की पचायरा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया.।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें