मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

सोहेल क्रिकेट क्लब ने दूसरा एनसीआर यूनाइटिड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

 

गाजियाबादः दूसरा एनसीआर यूनाइटिड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सोहल क्रिकेट क्लब ने राॅयल चैम्प इलेविन को हराकर जीत लिया। फाइनल में सोहल क्रिकेट क्लब को 110 रन से जीत मिली। फाइनल गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें सोहल क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 265 रन का विशाल स्कोर बना दिया। रिहान ने 51 गेंद पर 124 रन बनाए जिसमें 13 चैके व नौ छक्के शामिल थे। कैफ सिदिदकी ने 41 रन व मौ नूर इलाही ने 33 रन बनाए। डोनालड लाॅयल व सनी बिष्ट को दो.दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए राॅयल चैम्प इलेविन 15ण्2 ओवर में 155 रन ही बना सका। ए बी भंडारी 56 रन व डोनालड लाॅयल 44 रन ही विकेट पर टिक पाए। अम्बर सैफ ने चार विकेट लिए। मैल आॅफ द मैच का पुरस्कार रिहान को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें