गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला गाजियाबाद इकाई के तत्वाधान में आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को लोनी नगर पालिका प्रांगण में पालिका के सफाई कर्मियों को तिरपाल व हाइजीन किट का वितरण किया।
स्वच्छता के प्रति समर्पित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित गाजियाबाद की एडीएम श्रीमती ऋतु सुहास द्वारा सभी उपस्थित स्वास्थ्य व स्वच्छता कर्मियों का तो उत्साहवर्धन किया गया साथ ही रेड क्रॉस के कार्यकलापों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
रेड क्रॉस की प्रवक्ता श्रीमती पूनम शर्मा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रेड क्रॉस की उत्पत्ति द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हुई थी और आज भी बगैर किसी राजनीति मे संलग्न हुए सेवा कार्यों में अग्रसर है। कार्यक्रम में रेड क्रॉस गाजियाबाद इकाई के उपाध्यक्ष/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोश शंखधर द्वारा सभी कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी और उनको रेडक्रॉस के कार्यकलापों के बारे में भी जानकारी दी कि वो किस तरह से रेडक्रॉस को सहयोग कर सकते हैं और किस तरह से स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचा सकते हैं![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhCG6jtrLN4Wz4vy4qVtfDWYMB6tobxXkj5mEYYqfaEzOuqSkqZwNwiR-_eC7H7mTD3Tsgjv58A9RbCIY7MuIrn2BGG3vIIKvFdkhg7BYxYO81f8ZLtvrX3pu0LOqghrA8K5ErLAii-igbF31L8I7nLJbNP_E0xgZDydiBBUP1zKoDklyvE37-65HXm/s320/IMG-20221213-WA0046.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें