गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

सुंदर दीप वल्र्ड स्कूल वाॅलीवाॅल टूर्नामेंट का विजेता बना

 

गाजियाबादःसुंदर दीप वल्र्ड स्कूल द्वारा एस. सी. गुप्ता मैमोरियल वाॅलीवाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में गाजियाबाद, नोएडा, पिलखुवा व हापुड के 12 स्कूलों की टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मेजबान सुंदर दीप वल्र्ड स्कूल व कौशल्या वल्र्ड स्कूल के बीच हुआ जिसमें मेजबान स्कूल सुंदरदीप वल्र्ड स्कूल विजयी रहा।

 सिल्वर शाइन स्कूल को तीसरा व विभग्योर पब्लिक स्कूल पिलखुवा को चैथा स्थान प्राप्त हुआ। टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर किरन पाल सिंह, गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट वाॅलीवाॅल एसोसिएशन के चीफ सेकेटरी अलाउद्दीन व जोन वन ईस्ट दिल्ली की खेल सचिव बिन्दु शर्मा ने किया। विजेता, उप विजेता टीमों के अलावा तीसरे व चैथे स्थान पर रहने वाली टीमों के खिलाडियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल इन्दु शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
#sunderdeepworldschool

#sunderdeepcollge

#allcollgeghaziabad

#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें