दिल्ली। रोटरी क्लब दिल्ली शाहदरा की प्रधान सविता राज कत्याल ने बृहस्पतिवार को एक मेगा हेल्थ चेक अप कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया।
इस कैंप में डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर डॉ ललित खन्ना डिस्ट्रिक्ट जॉइंट्स सेकंट्री राज कत्याल टी एस विरदी मुकेश सिंगल मीनू सिंगल समाजसेवी श्हरीश मल्होत्रा हिमांशु वर्मा अनिल कुमार जैन, सुनील अग्रवाल नवीन मल्होत्रा ,अभिजीत कांत ,धर्मेंद्र गुप्ता गंभीर तथा क्लब के समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने इस कैंप में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर सभी व्यक्तियों का तहे दिल से सविता राज कत्याल क्लब प्रेसिडेंट रोटरी क्लब दिल्ली शाहदरा, राज कत्याल क्लब मैंटर एंड डिस्टिक जॉइंट सेक्रेटरी डिस्टिक ने आभार व्यक्त किया
#harishmalothar
#rotaryclaubdelhi
#allindaiarotaryclub
#blooddonation
#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें