शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

प्रचार रथ की झंडी दिखाकर की शुरुआत

 

गाजियाबाद। बजरिया गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा द्वारा एक प्रचार रथ की शुरुआत झंडी दिखाकर की गई। गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह टीटू महासचिव एसपी सिंह ओबराय ने बताया कि यह प्रचार रथ लगातार दो दिन पूरे गाजियाबाद में सभी गुरु घर के प्रेमियों को बताने के लिए निकला है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 में एक विशाल नगर कीर्तन शहर में  दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाला जाएगा।  जिसकी शुरुआत बजरिया गुरुद्वारा सिंह सभा से होगी उपरांत घंटाघर गिरजा घर के सामने से निकलते हुए हापुर रोड तिराहा हापुर रोड गुरुद्वारा से चलकर जगदीश नगर गुरुद्वारा उससे आगे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के गेट के आगे से निकलते हुए बस अड्डे पुल के नीचे से पूरा अंबेडकर रोड फिर अंबेडकर रोड पर आशीर्वाद वेंकट हॉल के बराबर से निकलता हुआ हरि मंदिर से आ गए गांधीनगर गुरुद्वारे के बारिश का समापन होगा। इसका मकसद यह है कि सभी शहर वासियों को पता लग जाए दसवीं गुरु जिन्होंने धर्म और समाज की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था उनका पर्व मनाया जा रहा है। रथ निकालते समय गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत सिंह टीटू महासचिव एसपी सिंह ओबराय चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह शुभनपुरा  गुरुद्वारे के प्रधान कमलजीत सिंह शुभनपुरा चेयरमैन रविंद्र सिंह जी सेक्टर 10 के प्रधान मनजीत सिंह सेठी जी कुलविंदर सिंह ओबरॉय जी हरविंदर सिंह जगमोहन कपूर रितेश कसाना आदि उपस्थित रहे

# गुरूद्वारा सिंह सभा गाजियाबाद

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

# हिन्दी समाचार गाजियाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें