गाजियाबादःजिला एथलेटिक्स संघ गाजियाबाद द्वारा महामाया स्पोटर्स स्टेडियम में सोमवार 26 जनवरी को एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता अंडर 14 व अंडर 16 बालक व बालिका वर्ग में होगी। संस्था के सचिव लिखिराम चैधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 80 मीटर हर्डल, हाई जम्प, लाॅंग जम्प, शाॅट पुट, जैवलीन थ्रो, डिस्कस थ्रो व हैक्साथोलोन की इवेंटस होंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडियों को अपना आधार कार्ड, स्कूल आई कार्ड व आयु प्रमाण-पत्र साथ लेकर आना होगा। प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी किसी एक इवेंट में ही भाग ले सकेगा। प्रतियोगिता से सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों का चयन किया जाएगा। चयनित 13 खिलाडियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 18 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। 18 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12 से 14 जनवरी तक पटना, बिहार में होगी।
sports
#ministryofsportsandeducation
#upnews
#upsports
#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें