मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 बच्चों को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया

गाजियाबाद। 25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 बच्चों को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया। जिसमें इक्ष्वाकु गर्ग को ब्लैक बैल्ट देकर के साथ गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।प्रजन्या, राजकुमार व अपूर्वा को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।फेडरेशन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने केक काटकर इसे उत्सव के रूप में मनाया। आई.टी.एस. कॉलेज मोहन नगर गाजियाबाद में 25वीं जीत कूने-डो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 24, 25 व 26 दिसम्बर को जीत कूने-डो फेडरेशन ऑफ इण्डिया के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में देश को 10 राज्यों के 150 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन अर्पित चड्ढा जी (आई.टी.एस. वाइस चेयरमैन), रविंद्र त्यागी (उत्तर प्रदेश बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष), वी.एन. वाजपेयी कॉलेज डायरेक्टर द्वारा किया गया। 

फेडरेशन के अध्यक्ष विवेक कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता में आये सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किये वहीं यूपी की टीम को प्रथम ट्राफी से सम्मानित किया गया जो आईटीएस कॉलेज को दी गई। द्वितीय स्थान पर झारखण्ड और तृतीय स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता को सफल बनाने और तरीके पूर्ण समाप्त करने में फेडरेशन की टीम, अजय त्यागी, आयुष वर्मा, शिवजी, हिमांशु, अजय कुमार, हरीश, अमित, अजीत, निर्मल, गौरव, हिमांशु, आयुष, सपेश, अभिनव जी, वेनु कौशिक, आकश आदि लोग की कड़ी मेहनत से प्रतियोगिता को सफल बनाया।

hindi_newspaper_ghaziabad #sattaban

#ghaziabad_new

#satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें