बुधवार, 21 दिसंबर 2022

सुकाई कप 2022 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का समापन

गाजियाबाद। इन्दिरापुरम के नीति खंड 1 में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 21 खिलाडियों ने गाजियाबाद के लीलावती पब्लिक स्कूल में शोतोरियू यूनिक कराटे एसोसिएशन इंडिया  तथा इंदिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय ओपन प्रतियोगिता 6वीं सुकाई कप-2022 ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और 5 गोल्ड, 13 सिल्वर तथा 3 ब्रांज मेडल जीतकर अपने राज्य उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली तथा पंजाब विभिन्न राज्यों से 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर और मास्टर कैटेगरी में विभिन्न भार वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।  युवानिल सिंह, प्रज्वल सक्सेना, देविक गोयल, डॉली शर्मा और अभिनव सिंह ने शानदार प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल जीता।  आध्या भंडारी, कर्ण सिंह रावत, अवनी सिंह, आध्या जैन, तनिष्का गुप्ता, वृष्टि, तनीषी कठोर, कृष्णा चौहान, अदवे,  रुद्रांश जुगरान, सात्विक रावत और अनन्या नेगी ने सिल्वर मेडल जीता। अद्विक गोयंका, पार्थ गुप्ता और अंशुमन राठौर ने ब्रोंज मेडल जीता। प्रतियोगिता का संचालन शिदोशी अनिल कौशिक ने किया तथा टूर्नामेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के रूप में सिकंदर यादव तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में सोनू बग्गा, नरेंद्र शर्मा, यतेंद्र नागर, प्रदीप वर्मा, यतेंद्र शर्मा और लक्ष्मी वर्मा थे। सचिन त्यागी, कृष्ण रावत, राजेश कौशिक, आकाश सिंह, संदीप श्रीवास्तव, अब्दुल करीम और अक्षय सुजीत ने रेफरी की भूमिका निभाई।

#karateassociation

#sports

#ministryofsportsandeducation

#upnews

#upsports

#karate


#

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें