गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय फर्स्ट आईपीटीओ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दिन कैडेट वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें लगभग 10 राज्यो के खिलाड़ी भाग ले रहे है इस अवसर पर भारत की पहली तएक्वाण्डो प्रो लीग का आयोजन भी किया जा रहा है तथा ताइक्वांडो टाइटल बेल्ट का अनावरण गाजियाबाद की जानी मानी हस्ती यशोदा हॉस्पिटल की चैयरमैन डॉ शशि अरोड़ा जी द्वार किया गया जिसके विजेता को नगद पुरस्कार , ट्राफी एवम बेल्ट से पुरस्कृत किया जाएगा इस प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल प्रो ताइक्वांडो आर्गेनाईजेशन ( पंजी) संस्था द्वारा किया जा रहा है प्रतियोगिता के आयोजक ग्रांड मास्टर नरेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता समापन जो कल रविवार को होगा माननीय राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप द्वारा किया जाएगा कार्य्रकम को सफल बनाने में संस्था के उपाध्यक्ष श्री राजीव भल्ला , दयाचंद भोला ,पुष्पेन्द्र सिंह , महासचिव मालविका सिंह , कोषाध्यक्ष स्वेता सिंह , जी जान से जुटे हुये है ।
#vaviktaygi
#gauravpanday
#drpnarora
#derajatarora
#drdanesharora
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें