गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

राजस्थान समाज ग़ज़ियाबाद 1974 ने ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे

 

गाजियाबादःबढ़ती ठंड को देखते हुए राजस्थान समाज ग़ज़ियाबाद 1974 ने ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल बाँटे। संस्था की पदाधिकारियों ने सैकडों जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल दिए। संस्था की अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने बताया कि इस समय ठंड बहुत बढ गई है। इससे उन लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, जो खुले आसमान के नीचे ही रहने को मजबूर हैं। ऐसे लोगों को सर्दी से बचाने के लिए ही संस्था ने कंबल बांटने का अभियान शुरू किया है, जो निरंतर जारी रहेगा। कंबल बांटने में सुशीला गुटगुटिया, रेखा भुवालका, मोनिका गुप्ता आदि ने सहयोग दिया

#rajasthan_samaaj_ghaziabad
#ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें