गाजियाबाद। रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ और कवि नगर ए ब्लॉक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से छोटे बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए अपने वार्षिक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत रविवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें गाजियाबाद के लगभग सभी स्कूलों से 2000 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य: अतिथि, गाज़ियाबाद के एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह जी ने गुब्बारे उड़ा कर किया उद्घाटन। रोटरी मंडल अध्यक्ष रो डॉ ललित खन्ना एवम् रोटरी मंडल अध्यक्ष नोमिनी रो प्रिय्तोश गुप्ता एवम् अन्य पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी इस प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि रहे ।
प्रतियोगिता का संचालन रो ललित जायसवाल, रो सुधीर गुप्ता,रो अंकुर अग्रवाल और ए ब्लॉक की प्रोजेक्ट कन्वीनर श्रीमती सुमन कपूर ने किया।
रोटरी गाजियाबाद नार्थ के अध्यक्ष रो सुमेश गर्ग ने बताया कि यह हमारा वार्षिक प्रोजेक्ट है, जिसमे गाजियाबाद के लगभग सभी स्कूलों के बच्चे भाग लेते है, जिससे उनकी कला योगिता का पता लगता है और उनमें कुछ करने की इच्छा जागृत होती है।
बच्चो को उनकी आयु के अनुसार सात ग्रुपों में बांटा गया, 2009 से लेकर 2015 में जन्म लेने वाले। इन बच्चों को तीन थीम, preserve our wildlife, culture of India और ग्रुप real heros of India दी गयीं। प्रत्येक ग्रुप में first, second और third रहने वाले बच्चे को prize एवं certificate से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ साथ प्रत्येक ग्रुप में पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
प्रतियोगिता में रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के सभी सदस्यो ने सक्रिय भाग लिया। जिसमे मुख्य रूप से सचिव रो संजीव जैन, रो मुकेश अग्रवाल, रो के डी एस जग्गी, रो पवन कोहली, रो आलोक गर्ग, रो मुकुल जैन, रो मानव सिंगल, रो राजीव वशिष्ठ और ए ब्लॉक की तरफ से श्री सुरेश चावला, श्री ओ पी कंसल, श्री अनिल शुक्ला तथा अन्य ने अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें