गाजियाबाद। उत्तराखंड राज्य की 22वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य में देवभूमि युवा समिति संजयनगर द्वारा बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन संजय नगर सैक्टर 23 स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के मैदान में किया गया जिसमें 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।
जिसके सेमीफाइनल मैच मे भाटी क्लब तथा दीवागढ क्लब ने अपने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। रोमांचित कर देने वाले फाइनल मैच मे भाटी क्लब ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ये मुकाबला 25/21, 25/18, 23/25, 25/22 सेअपने नाम कर लिया।
विनर - भाटी क्लब रहा और रनर अप -दीवागढ बॉलीबॉल क्लब रहा।
विजेता खिलाडियो को विधायक मुरादनगर अजीतपाल त्यागी एवं राहुल चौधरी ब्लाक प्रमुख रजापुर, मोहन सिंह रावत, अमरदत शर्मा, प्रदीप चौधरी, अमित चौधरी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर देवभूमि युवा समिति के अध्यक्ष महीपाल सिंह रावत एवम देवभूमि समिति द्वारा सभी टीमों/ खिलाड़ीयों का स्वागत किया गया और इस तरह की प्रतियोगिताओं को सफल बनाने तथा खेलों के माध्यम से हम अपने आप खुद को किस प्रकार स्वस्थ रख सकते हैं, इसके लिए देवभूमि युवा समिति समय समय पर क्रिकेट मैच, वालीबॉल टुनमेट, एक दौड़ मातृभूमि के नाम जैसे खेलों का आयोजन कराती रहतीं है। इस अवसर पर समिति के महासचिव दीपक तिवारी, अनिल बर्तवाल, राजपाल नेगी, अजय तिवारी, प्रमोद पवार, सुनील बर्तवाल, सुबोध कडवाल, पंकज जोशी, व्रज मोहन नेगी,प्रमोद तिवारी, जयपाल भण्डारी,मंगल सिंह, हर सिंह रावत, कपिल चौहान, गोपाल बिष्ट आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें