गोरखपुर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बस्ती का संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया अपर जिलाधिकारी कलेश चंद्र जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन एवं उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट आनंद सिंह श्रीनेत की देख-रेख में बजाज शुगर मिल रुधौली बस्ती(उ0प्र0) में जिले की विभिन्न टीमों द्वारा CBRN (केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी पर मेगा मॉक अभ्यास किया गया।
इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ. के कमांडेंट श्री मनोज शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ समन्वयक व फायर ब्रिगेड मुख्य एजेंसी के तौर पर रही। इस कार्यशाला में तमाम विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, आपसी समन्वय की स्थापना व आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी कार्य योजनाओं को बनाना शामिल हैं। इस मेगा मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एनडीआरएफ की उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान द्वारा गोरखपुर टीम के 35 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें