गोरखपुर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बस्ती का संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया अपर जिलाधिकारी कलेश चंद्र जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन एवं उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट आनंद सिंह श्रीनेत की देख-रेख में बजाज शुगर मिल रुधौली बस्ती(उ0प्र0) में जिले की विभिन्न टीमों द्वारा CBRN (केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी पर मेगा मॉक अभ्यास किया गया।
इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ. के कमांडेंट श्री मनोज शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ समन्वयक व फायर ब्रिगेड मुख्य एजेंसी के तौर पर रही। इस कार्यशाला में तमाम विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, आपसी समन्वय की स्थापना व आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी कार्य योजनाओं को बनाना शामिल हैं। इस मेगा मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एनडीआरएफ की उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान द्वारा गोरखपुर टीम के 35 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया।
उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान ने बताया कि “रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा होते हैं। जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है” और इस मेगा मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना।
सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व हिंदुस्तान बजाज शुगर लिमिटेड यूनिट डिस्टअलरी रूधौली मिल के यूनिट हेड चंद्रेश कुमार दुबे. जीएम (टी) दिनेश पुंडीर , एचआर हेड डीपीएम त्रिपाठी,सहित पूरा स्टाफ रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें