सोमवार, 14 नवंबर 2022

वार्ड में कमल खिलाना हो एकमात्र लक्ष्य.. जगदीश साधना

 

गाजियाबाद। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार और राजनगर मंडल अध्यक्ष विनित शर्मा के नेतृत्व में  संजय नगर पी ब्लॉक स्थित गरिमा प्रोपर्टीज पर आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर संजय नगर द्वितीय वार्ड 71 की संगठनात्मक बैठक का आयोजन भाजपा वरिष्ठ नेता एवं वार्ड प्रभारी जगदीश साधना की देख रेख में आयोजित की गई। 

जिसमे वार्ड अध्यक्ष, वार्ड संयोजक, वार्ड सचिव,सभी बूथों के अध्यक्ष तथा बीएलए,पूर्व पार्षद, पूर्व प्रत्याशी, वार्ड में निवास कर रहे पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी , कार्यकर्ता सादर उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे वार्ड प्रभारी जगदीश साधना ने कहां के निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अपने वार्ड में कमल खिलाना है घर घर जाना है और प्रदेश में केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है।


 वार्ड से प्रत्याशी घोषित होने पर सभी को एकजुट होकर अपने प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य करना है। बैठक का समापन पूर्व महानगर अध्यक्ष अमरदत्त शर्मा ने किया। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कौशल शर्मा पूर्व पार्षद मनवीर नागर पूर्व महानगर मंत्री पप्पू नागर महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी , वार्ड चुनाव संयोजक वीके त्यागी,वार्ड अध्यक्ष खेम चंद भाटी, वार्ड सचिव प्रदीप गुप्ता, मंडल महामंत्री नीरज त्यागी, ओम दत्त कौशिक, अनुज राघव, अविनाश ओझा, कविता चौहान, भावना जौहरी, रमा गुप्ता, कौशल तेवतिया, देशबंधु गोयल, सागर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें