रविवार, 20 नवंबर 2022

सारेगामापा लिटिल चैम्प की प्रतिभागी आरोही सोनी ने बढ़ाया गाजियाबाद का मान-ललित जायसवाल ,चीफ वार्डन सिविल डिफेंस

 

गाजियाबाद। 15-अक्टूबर 2022 से जी-टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'सारेगामापा लिटिल चैम्प`में भाग लेने वाली आरोही सोनी उत्तर प्रदेश से भाग लेने वाली  इकलौती प्रतिभागी है।जोकि सिल्वर बैल्स स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्र है। प्रसारित हो रहे कार्यक्रम में पूरे देश से कुल 109 बच्चों ने भाग लिया था। 

जिसमें क़ई दौर के  ट्रायल के बाद कुल 13  प्रतिभागी शेष रह गए है,आरोही के पिता गौरव सोनी, सेंट जोज़फ़ एकेडमी नन्दग्राम में म्यूज़िक टीचर हैं।

सिविल डिफेंस के चीफ़ वार्डन ललित जायसवाल ने आज आरोही के घर पहुच कर उसके परिवार को बधाई देकर आरोही के उज्वल भविष्य की कॉमना की ललित जायसवाल ने कहा कि जीटीवी के कार्यक्रम में पहुच कर आरोही ने न केवल अपने परिवार बल्कि जनपद, गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। पार्षद राजकुमार नागर,वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर सिंघल व ऑल स्कूल पेरेन्ट्स एसोसिएशन के महासचिव सचिन सोनी, दिव्यांशु सिंघल उनके साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें