गाजियाबाद । आज उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा, बाट मापतौल व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री आशीष पटेल का यूपी गेट और अपना दल के राष्ट्रीय सचिव अजीत सिंह बैसला के स्कूल( सरदार पटेल गलोबल स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद)मे भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और स्कूल मेनेजमेंट के लोगों से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर विधायक श्रीमति सुरभि गंगवार, अवध नरेश वर्मा, गिरजेश पटेल, श्रीमति अलका पटेल, हरिओम बैसला, अनिल भडाना, शेलेन्द्र यादव, विजय चौटाला, देवभूषण राणा, रामकिशन प्रधान ,सुमित बैसला, अनिल बंसल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।इसके बाद मा. मंत्री आशीष पटेल मोहन नगर स्थित पटेल चौक पर पटेल जयंती के कार्य क्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। भवदीय अजीत सिंह बैसला राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें