गाजियाबादःमेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के कला संकाय विभाग में शनिवार को व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान का विषय भारत लोकतंत्र की जननी रहा। व्याख्यान की मुख्य अतिथि एचएलएम कॉलेज की प्रवक्ता डॉण् गुंजन सचदेवा ने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा लोकतंत्र के विषय में नवीन दिशा व दृष्टिकोण प्रदान कर छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया। बीएससी गृह विज्ञान की बुलबुल वर्मा ने भी संविधान के नवीनीकरण पर प्रकाश डाला। कॉलेज के निदेशक डॉ. दीपक सक्सेना. प्राचार्य डॉण् नीतू चावला, रजिस्ट्रार शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना भी मौजूद रही। मंच का संचालन डॉ. अंशु बत्रा व धन्यवाद डॉ. अलका चौधरी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें