शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बेटी रक्षा दल में दर्जनों महिलाओं की नई नियुक्तिया

 

 गाजियाबाद। बेटी रक्षा दल के मुख्य कार्यालय पर बेटी रक्षा दल में दर्जनों महिलाओं की नई नियुक्ति बेटी रक्षा दल में दर्जनों महिलाओं की नई नियु का प्रोग्राम संपन्न हुआ। बेटी रक्षा दल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शबीना खान ने सभी महिलाओं को बेटी रक्षा दल की गोपनीयता की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि  शौकीन सैफी एवं सरदार हरप्रीत सिंह  को बेटी रक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष  नवाबुदीन सिद्दीकी  ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। 

सिद्दीकी ने बताया बेटीयो को भ्रूण हत्या में बचाने का काम बेटी रक्षा दल की टीमों के द्वारा पूरे देश में अवेयरनेस प्रोग्राम चलाकर किया गया एवं बेटियों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए बेटी रक्षा दल हमेशा तत्पर है वही बेटी रक्षा दल की असिस्टेंट जनरल मैनेजर रेखा शर्मा ने बताया कि बेटी रक्षा दल के द्वारा संपूर्ण भारत से सर्व समाज की बेटियों को कक्षा 12 के बाद मेडिकल कोर्स निशुल्क बेटी रक्षा दल के द्वारा कराए जाते हैं उपस्थित रहे राखी सिंह रेखा शर्मा महबूब आलम लारी अजय कुमार मीना ठाकुर लक्ष्मी देवी जेड ए खान दिलशाद मुखिया जी हबीब सिद्दीकी पत्रकार कपिल चौहान विनोद समीरा खान महेश एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें