गाजियाबाद। वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन के कार्यालय का वैश्य सेवा संगठन रजि० ने 122 नवयुग मार्केट में कार्यालय का शुभारम्भ किया , जिसमें अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने नारियल फोडकर एंव रीवन काटकर उदघाटन किया , क्योंकि अभी 4 दिसंबर 22 को पंजीकरण की आखिरी तारीख है और समय भी कम रह गया है, और काफी संख्या में लोगो के फार्म के लिए फोन भी आ रहे है ., इसलिए यह निर्धारित किया गया है कि प्रतिदिन सांय 5 बजे से 6 बजे तक कार्यालय में सभी पदाधिकारी अपना समय और आवश्यक सुझाब देगे ।
जिसके लिए एक रजिष्टर भी कार्यालय पर रखा गया है जिसमें सुझाब नोट करके उसका समाधान किया जायेगा।
निर्णय लिया गया कि युवतियों के रजिष्ट्रेशन निशुल्क किये जायेंगे, इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी, मुख्य संयोजक डी सी बंसल, महामन्त्री अनुराग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, मीडिया प्रभारी राहुल कंसल, संरक्षक दिनेश अग्रवाल, संरक्षक रानू वैश्य तायल, संयुक्त महामन्त्री राजेश गुप्ता, महामन्त्री संगठन बुद्धगोपाल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गोयल आदि लोग उपस्थित रहे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें