सोमवार, 14 नवंबर 2022

बाल दिवस पर ब्राइट फयूचर स्कूल में बाल दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

 

गाजियाबाद। लालकुआँ स्थित  ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में आज बाल दिवस समारोह  धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । 


इस मौके पर मुख्य अतिथि  राम दुलार यादव, गेस्ट ऑफ ऑनर सीए राजेश दुआ, सीए वरुण कुमार, श्रीमती।  सोनिका दुआ।

 सीए राजीव गर्ग चेयरमैन, सीए ज्योत्सना गर्ग, निदेशक, पूनम बाला, प्रिंसिपल, शिक्षक- मोना, मोनिका, पारुल, ममता, रश्मी, राजिंदर, निशा आदि उपस्थित हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें