बुधवार, 9 नवंबर 2022

दो साल बाद दौड़ेंगे गाज़ियाबाद वाले, यशोदा हाफ मैराथन के द्वितीय एडिशन का आगाज

 

गाजियाबाद। दिल्ली एन सी आर की प्रतिष्ठित हाफ मैराथन इस वर्ष यशोदा हाफ मैराथन के द्वितीय एडिशन के नाम से जानी जाएगी. जिस की शुरुआत यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से होगी. बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020 एवं 2021 में हाफ मैराथन का आयोजन नहीं किया गया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा जी ने की । डॉ पी एन अरोड़ा जो कि उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं उन्होंने कहा कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की बड़े लेवल की 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दूसरे बार आयोजित हो रही है और इस में सभी की भागेदारी है चाहें वो महिलाएं हों, बच्चे हों या डॉक्टर और उनके परिवार वाले । डॉ अरोड़ा ने बताया कि यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के फिट इंडिया- हिट इंडिया अभियान से भी प्रेरित है  और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड पर जाएगी। तीन महीने से इस हाफ मैराथन के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं एवं प्रशाशन से पूर्ण अनुमति ले कर विधिवत रूप से आयोजित की जा रही है । इसमें मेडिकल पॉइंट, पब्लिक मोबाइल टॉयलेट, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था, पानी एवं ऊर्जा पेय की उपलब्धता भी रहेगी।मंगलवार को हॉस्पिटल में आयोजित यशोदा हाफ मैराथन 2022 के अनावरण कार्यक्रम में  क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम श्री स्वतंत्र सिंह, उत्तर प्रदेश पुलिस  ने यशोदा हाफ मैराथन के फिनिशर पदक, टी शर्ट, सर्टिफिकेट एवं किट का अनावरण किया।  उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे लोगों को स्वस्थ रहने के लिए सन्देश देने के लिए इस दौड़ का ह्रदय से आनंद लेते हुए दौड़ें।  उन्होंने 450 से ज्यादा महिलाओं के भी इस दौड़ में हिस्सा लेने के लिए अत्यंत खुशी व्यक्त की एवं बच्चों के भी भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की।  इस दौड़ में 74 वर्षीय पुरुष एवं 66 वर्षीय महिला भी भाग ले कर लोगों को बढ़ती उम्र में स्वस्थ रहने हेतु दौड़ने के लिए प्रेरित करेंगे वहीं दूसरी ओर 8 वर्ष के बच्चे ने भी रजिस्ट्रेशन करा कर लोगों को स्वस्थ रहने का सन्देश देने का प्रण किया है। इस हाफ मैराथन के आयोजन का इंतजार लोगों को बेसब्री से था. दरअसल, कोरोना काल की वजह से दो साल तक इसका आयोजन नहीं हो सका. आम तौर पर हर साल इस इवेंट का आयोजन अक्टूबर और नवम्बर के बीच ही होता है. ऐसे में जब इस बार इसके आय़ोजन की जानकारी लोगों को मिली तो उन्होंने बढ़चढ़कर रजिस्ट्रेशन कराया. इस मैराथन में 2300 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

इस हाफ मैराथन में स्कूलों, कॉलेजों के बच्चे, बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों के अधिकारी, पैरामिलिटरी फोर्स, आर्मी के धावकों के साथ ही विदेशी धावक भी भाग लेने आते हैं. सबसे ज्यादा धावक ट्रांस हिंडन गाजियाबाद से आते हैं और हाफ मैराथन में उन्हीं का दबदबा रहता है। 

डा पी एन अरोड़ा ने बताया कि यशोदा हाफ मैराथन कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को ओपन एवं रिपोर्टिंग टाइम - सुबह 5:00 बजे, आयोजन स्थल :  यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से  शुरु होकर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में खत्म होगी, हाफ मैराथन (21 किमी)- सुबह 5:40 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड से होते हुए वहीं खत्म होगी.  10 किमी रन- सुबह 6:00 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड से होते हुए वहीं खत्म होगी. . 5 किमी रन- सुबह 6:20 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड से होते हुए वहीं खत्म होगी., 5 किमी वाकथॉन - सुबह 6:30 बजे यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, से शुरू होकर वही खत्म होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें