गाजियाबाद। सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह जी सिख धर्म के प्रथम गुरू साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व पर अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के कवि नगर स्थित गुरुद्वारा और इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा में गए उन्होंने तगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानण होया!
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेहवहां उन्होंने गुरुग्रंथ साहिब जी सेवा की और उनसे सभी देशवासियों के लिए स्वास्थ्य व कल्याणकारी जीवन के लिए अरदास की और गुरबाणी गुरबचनों को सुना। इस पावन पर्व पर सांसद जी ने सभी क्षेत्रवासियों को लख-लख बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें