गाजियाबाद। देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रोड पर हुई उत्तर प्रदेश की दूसरी 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन वार्षिक यशोदा हाफ मैराथन के द्वितीय एडिशन के अवसर पर आज 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर दौड़ एवं 5 किलोमीटर वॉकाथान का आज तड़के आयोजन हुआ , यह हाफ मैराथन यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी से शुरू होकर हिंडन एलिवेटेड रोड तक गयी और यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में खत्म हुई।
इस मैराथन में 2300 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया । यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के फिट इंडिया हिट इंडिया अभियान से भी प्रेरित थी तथा इस यशोदा हाफ मैराथन में आवासन और शहरी मामलों के एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस केंद्रीय मंत्री, श्री हरदीप सिंह पुरी मुख्य अतिथि रहे।
जनरल वी के सिंह ने कहा कि यशोदा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि लोग वॉक एवं रन के लिए प्रेरित हों जिससे कि वो अपने ह्रदय को स्वस्थ रख सकें और हार्ट की पम्पिंग को दुरुस्त कर सकें। डॉ पी एन अरोड़ा जो कि उत्तर प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं उन्होंने कहा कि गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की बड़े लेवल की 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दूसरी बार आयोजित की गई है और उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अलावा राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र से भी धावक आये हैं। दिल्ली पैरालम्पिक एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा कि इस दौड़ में विभिन्न प्रकार कि विकलांगता से ग्रस्त बच्चों ने भी हिस्सा लिया और उनमें से कुछ बच्चों ने अंतररष्ट्रीय पदक भी जीते हैं।
मैराथन के सफल होने पर डायरेक्टर उपासना अरोड़ा ने कहा 2019 से प्रारम्भ हुई इस हाफ मैराथन को हर साल आयोजित किया जाएगा। दौड़ के दौरान मेडिकल पॉइंट, पब्लिक मोबाइल टॉयलेट, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की व्यवस्था, पानी एवं एनर्जी ड्रिंक की उपलब्धता भी जगह जगह पर रही। सभी प्रतिभागियों को हेल्दी ब्रेकफास्ट भी दिया गया । इस मैराथन की मुख्य विशेषताएं रही कि इसमें महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने भी भाग लिया। लोगों ने इसे सुखद अनुभव बताया ।
इस मैराथन में कौशांबी रनर्स क्लब, एक्सप्रेसवे रनर्स, क्रॉसिंग रनर्स क्लब एवं इंदिरापुरम रनर्स क्लब के धावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दूसरों को फिट रहने के लिए एक्सरसाइज, प्रतिदिन दौड़ एवं वॉक की नसीहत देने वाले डॉक्टरों ने भी जब सामान्य लोगों के साथ दौड़ लगाई तो लोगों ने इसका विशेष आनंद लिया तथा डॉक्टरों को वादा किया की वे उन्हें दौड़ता देख काफी प्रेरित हुए हैं और अब नियमित रूप से सैर एवं दौड़ को चालू रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें