गाजियाबाद : वरिष्ठ पत्रकार एवं रालोद के नेता राजेश त्रिपाठी का शनिवार 6 नवम्बर को निधन हो गया था। उनकी अरष्टी 11 नवम्बर दिन शुक्रवार को है। हवन प्रातः 9 बजे उनके निवास स्थान नन्द ग्राम में एचआईजी फ्लैट बी-द्वितीय/237 नन्द ग्राम , गाजियाबाद होगा। ब्रह्म
भोज-12 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक व शोक सभा- 3 बजे से
स्थान-आर्य समाज मन्दिर, सैक्टर-5, राजनगर, गाजियाबाद में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें