मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

बकाया गन्ना भुगतान व ब्याज को लेकर रालोद का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मोदीनगर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान व  ब्याज के संबंध में जिलाधिकारी से मिला । 

 जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की कि फरवरी महा का 14 करोड़ रुपया का भुगतान दीपावली से पहले  होना चाहिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को आदेश कर 20 अक्टूबर तक भुगतान करने के निर्देश दिए ।  इस मौके पर जिलाधिकारी ने 24 करोड़ की  आर सी है उसकी भी वसूली के आदेश दिए ।

 इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन , गन्ना समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह बीड़ी, राष्ट्रीय सचिव सरदार इंदरजीत सिंह टीटू, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सतेंद्र तोमर, राम भरोसे लाल मोरिया, भूपेंद्र बॉबी, संजीव ढिंढार , अजीत खंजरपुर ,योगेंदर पतला, राहुल मनोटा ,उपस्तीर रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें