गाजियाबाद। श्री विजय रामलीला कमेटी (रजि.) पुराना विजय नगर, गाश्री विजय रामलीला कमेटी (रजि.) पुराना विजय नगर, गाज़ियाबाद में हुआ शहर विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री माननीय अतुल गर्ग का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन।.इस अवसर पर पुराना विजय नगर मवई रोड़ सब्जी मंडी के बहुत वरिष्ठ व्यापरियों का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।.इस अवसर पर श्री अतुल गर्ग जी (विधायक शहर विधानसभा) ने कहा कि यह रामलीला बहुत वर्षों पुरानी है और मैं लगातार आपके बीच आता रहा हूं. यह रामलीला बहुत ही मन को लुभावने वाली अपनी ओर आकर्षित करने वाली लीला है. इस रामलीला में अपने सभी पात्र अलग-अलग किरदार करते हैं. लेखराज माहौर इस रामलीला के अध्यक्ष है और वह निरंतर इस रामलीला को प्रगति की ओर अग्रसर कर रहे हैं. मैं आप सभी कलाकारों को और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को बहुत सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
इस अवसर अरविन्द अग्रवाल जी (श्री बालाजी क्लाथ एम्पोरियम) , कपिल गर्ग जी (मुरादनगर हेंडलूम) , मनोज वर्मा जी (लक्ष्मी ज्वेलर्स), छवि गर्ग जी (छवि ज्वेलर्स), प्रवीन जिंदल जी (जिंदल क्लाथ एम्पोरियम), अशोक भारती जी (आलू वाले), अतुल गुप्ता जी (गोपाल रेडिमेड गारमेंट्स), राजकुमार अग्रवाल जी (गोपालजी क्लाथ एम्पोरियम) सचिन गोयल जी (सचिन किराना स्टोर), सत्येंद्र जी (रुचि गारमेंट्स), ओम अग्रवाल जी, रवि शर्मा जी, मुख्य रूप से अमन सूद जी आदि उपस्थित रहें.ज़ियाबाद में हुआ शहर विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री माननीय अतुल गर्ग का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन.इस अवसर पर पुराना विजय नगर मवई रोड़ सब्जी मंडी के बहुत वरिष्ठ व्यापरियों का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर श्री अतुल गर्ग (विधायक शहर विधानसभा) ने कहा कि यह रामलीला बहुत वर्षों पुरानी है और मैं लगातार आपके बीच आता रहा हूं. यह रामलीला बहुत ही मन को लुभावने वाली अपनी ओर आकर्षित करने वाली लीला है. इस रामलीला में अपने सभी पात्र अलग-अलग किरदार करते हैं. लेखराज माहौर इस रामलीला के अध्यक्ष है और वह निरंतर इस रामलीला को प्रगति की ओर अग्रसर कर रहे हैं. मैं आप सभी कलाकारों को और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को बहुत सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं.। इस अवसर अरविन्द अग्रवाल (श्री बालाजी क्लाथ एम्पोरियम) , कपिल गर्ग (मुरादनगर हेंडलूम) , मनोज वर्मा (लक्ष्मी ज्वेलर्स), छवि गर्ग (छवि ज्वेलर्स), प्रवीन जिंदल ज
(जिंदल क्लाथ एम्पोरियम), अशोक भारती जी (आलू वाले), अतुल गुप्ता जी (गोपाल रेडिमेड गारमेंट्स), राजकुमार अग्रवाल जी (गोपालजी क्लाथ एम्पोरियम) सचिन गोयल जी (सचिन किराना स्टोर), सत्येंद्र जी (रुचि गारमेंट्स), ओम अग्रवाल जी, रवि शर्मा जी, मुख्य रूप से अमन सूद जी आदि उपस्थित रहें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें