सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

पार्षद मनोज गोयल ने बच्चों को भोजन बांटा

 

गाजियाबाद। लव केयर फाउंडेशन द्वारा आज विश्व खाद दिवस के अवसर पर कौशांबी सेंटर पार्क में बच्चों को भोजन बांटा गया इसका शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा किया गया लगभग 12 सो बच्चों को आज भोजन दिया गया। 


इस अवसर पर लव केयर के डायरेक्टर संजय दादू रीमा मल्होत्रा सात्विक भोजन से अभिषेक  जी ऑन कंपनी से नरेंद्र कश्यप मोनोटेक से प्रियंका राठी खैतान पब्लिक स्कूल से एमलिन कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की सचिव शोभा रानी  बरनवाल भाजपा नेता अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय  पूजा मेहरा रेनू मल्होत्रा मंजू बरौनी सहित  क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें