लोनी। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा लोनी की जनता के बीच पहुंचे " जहाँ उपस्थित लोगों के दूारा मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुये जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने दीप प्रज्वलित करते हुये कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वार्ड नंबर :- 11 और वार्ड नंबर :- 2 की जनता के बीच पहुंचे तथा लगायी जन चौपाल लोगों से साझा की अपने मन की बात तथा वर्तमान समय मे लोनी में चल रही राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर चर्चा की तथा आने वाले 6 नवंबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क किया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने लोनी की जनता के बीच अपने 5 साल के कार्यकाल व रंजीता धामा के वर्तमान कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुये आने वाले निकाय चुनाव मे साथ खडे होने की अपील की साथ ही मनोज धामा ने कहा कि जिस प्रकार से राजनीतिक षड्यंत्र करते हुये लोनी मे एक जन प्रतिनिधि ने हमारे परिवार को निशाना बनाकर हमारे परिवार पर साथियों पर मुकदमे लगवाये है बहुत ही निंदनीय है सारी लोनी की जनता सच्चाई से वाकिफ है मेरी धर्मपत्नी को आप लोगों ने जिस प्रकार से विधानसभा मे निर्दलीय प्रत्याशी होते हुये भी इतना प्यार व वोट दिया मै लोनी की जनता का आभारी हूं जो हमारे परिवार की तरह हमेशा स्थिति परिस्थिति मे साथ खडे रहते हैं ।
मनोज धामा ने सभी लोगों को जानकारी देते हुये कहा कि लोनी की जनता को बता देना चाहता हूं कि इस बार हम एक नयी पार्टी व नये निशान के साथ चुनावी समर मे होंगें जैसा भी आदेश हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का हमारे लिये होगा हम उसका सम्मान करेंगे आने वाली 6 नंवबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जयंत चौधरी जी हम सभी के बीच लोनी मे रहेंगे मैं आप सभी को आमंत्रित करता हू आप सभी लोनी मे होने वाली ऐतिहासिक सभा का हिस्सा बने तथा लोनी मे इतिहास बदलने का काम करे ।
इस अवसर पर सभासद सतपाल शर्मा ,सभासद अनिल, विकास जावला, मदन पांचाल ,विक्रम सिंह, सुरेंद्र चौधरी, विनोद कुमार, राजवीर तोमर ,यशपाल पांचाल, कुंदन झा,राजपाल राणा,डॉक्टर रामफल,पारूल चौधरी,राधे राजपुरी, गिरीश मास्टर जी, देवेन्द्र आर्य,अनिल मास्टर, मंजू चौधरी, सुषमा चौधरी, नीलम शर्मा, रोशनी शर्मा, नेहा गौतम, तानिया चक्रवर्ती, रेखा चौधरी, शीला ,रूकसाना, जरीन खान सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें