गाजियाबाद। योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सूत्र को लेकर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगनजन सशक्तिकरण विभाग के दायित्व का सफलतापूर्वक निवर्हन किया जा रहा है।पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप में दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की बाबत विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते 6 माह के अंतर्गत जो लक्ष्य रखा गया उसके सापेक्ष उससे अधिक दिव्यांग छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ दिया गया। पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 200 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे है
समाज के अन्य पिछडे़ वर्गों के लोंगो को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर ऊॅंचा उठाने के उद्देश्य से उनके हितार्थ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रमुख रूप से पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना एवं छा़त्रावास निर्माण योजनायें संचालित की जा रहीं हैं। पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना- इस योजना के अन्तर्गत कक्षा - 9-10 में अध्ययनरत छात्रों, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक है, को 10 माह हेतु प्रतिमाह रू0 150/- छात्रवृत्ति तथा रू0 750/- एकमुश्त तदर्थ अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्गत समय-सारिणी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत ऑन-लाइन आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं, जिसकी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। अब तक कुल 1169514 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं । इन छात्रों को 15 दिसम्बर, 2022 तक छात्रवृत्ति धनराशि की हस्तान्तरण की कार्यवाही सम्पन्न कर ली जायेगी
2- दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना- समस्त राजकीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, जो उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। वार्ता के दौरान उन्होंने आने वाले नगर निकाय चुनाव की बाबत भी चर्चा की, साथ ही कहा कि प्रदेश की सभी नगर निगम पर इस बार भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने बसपा को डूबता हुआ जहाज बताते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने लक्ष्य से भटक चुकी है और प्रदेश में अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रही है। सपा और कांग्रेस को जुमलेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा के आगे दोनों दल कहीं दूर दूर तक नहीं टिकते नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम में भाजपा पूरे दमखम से चुनाव मैदान में उतरेगी और एक बार फिर भाजपा का निगम पर कब्जा होगा। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता सुबोध गुप्ता आदि मौजूद रहे प्रेस वार्ता से पूर्व सभी ने राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का फूल मालाओं से स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें