शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

राहुल गोयल ने दिया दिल्ली मंडल के रेल महाप्रबंधक को समस्या दूर करने के लिए दिया पत्र

 

गाजियाबाद। दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के मुख्यालय पर रेल सलाहकार समिति सदस्य राहुल गोयल ने हाल ही में उनके द्वारा किए गए नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पाई गई समस्याओं को पत्र के माध्यम से दिल्ली मंडल के महाप्रबंधक डिंपी गर्ग को अवगत कराया एवम उनसे जल्द ही इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उपर्युक्त विभागो को निर्देश देने का आग्रह किया। राहुल गोयल ने डीआरएम को बताया कि नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन शहर के मध्य में स्थापित होने से व आरडीसी, लोहियानगर जैसे पॉश स्थानों से सटे होने की वजह से यहा ऐसी समस्याओं का होना गलत संदेश पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि समस्याओं में मुख्य रूप से यात्री सुरक्षा का अभाव, सुरक्षा उपकरणों का ना होना, अराजक तत्वों का स्टेशन परिसर के अंदर बेरोकटोक घूमना, सफाई कर्मचारी स्टाफ आदि का ना होना एवम आरडीसी की तरफ से एक प्रवेश द्वार की आवश्यकता आदि है। इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द होना अत्यंत आवश्यक है जिससे ना सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना पूर्ण होने में एक योगदान रहेगा बल्कि भारतीय रेल द्वारा एक सुखद संदेश भी यात्रियों तक जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें