शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

लोहा व्यापारियों का दीपावली मंगल मिलन समारोह कल 22 अक्टूबर को रामलीला मैदान कविनगर में आयोजित होगा-- अतुल जैन

 

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा पारंपरिक दीपावली मंगल मिलन का आयोजन इस बार कवि नगर रामलीला मैदान में 22 अक्टूबर  दिन शनिवार को शाम 7:00 बजे से कविनगर रामलीला मैदान में

प्रारंभ होगा इस पारिवारिक मंगल मिलन में सभी लोहा व्यापारी परिवार सहित उपस्थित रहेंगे और मुख्य अतिथि डॉ.अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा, नरेंद्र कश्यप मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार, महापौर आशा शर्मा,विधायक अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी,व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग,विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल, दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा, और व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और अति विशिष्ट अतिथि श्री संतोष यादव आईएएस अपर सचिव शिक्षा विभाग केंद्र सरकार दिल्ली, राकेश कुमार सिंह आईएएस जिलाधिकारी गाजियाबाद,मुनिराज जी आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद,नितिन गौर आईएएस मुख्य नगर आयुक्त,निपुण अग्रवाल आईपीएस पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद भी उपस्थित रहेंगे ।

लोहा विक्रेता मंडल द्वारा आयोजित होने वाले पारंपरिक पारिवारिक मंगल मिलन में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम लाफ्टर चैलेंज शो के टीवी कलाकारों द्वारा हास्य प्रस्तुति,राजस्थानी,हरियाणवी और डांडिया नृत्य के साथ-साथ भंगड़ा का भी कार्यक्रम होगा,स्वादिष्ट चाट और खानपान की सुंदर व्यवस्था रहेगी ।

बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस और डांस कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा और लकी ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमें आकर्षक इनाम गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा वितरित किए जाएंगे । गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण यह दीपावली मंगल मिलन का आयोजन नहीं हो पाया था इसलिए 2 साल के अंतराल के बाद भव्य रूप में इसका आयोजन रामलीला मैदान कवि नगर में किया जा रहा है ।

सभी व्यापारियों में बड़ा ही जोश है और बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं । मुख्य संयोजक सुबोध गुप्ता, जय कुमार गुप्ता और अमरीश जैन बंटू है,सांस्कृतिक मंत्री राजीव गुप्ता भी तैयारी में लगे हुए हैं। कोऑर्डिनेटर आनंद प्रकाश, अविनाश चंद्र ,दीपक सिंघल, और राजीव सिंघल है ।

संयोजक मंडल में सुरेश चंद गुप्ता,सतीश बंसल,सुशील जैन सौरभ गोयल,मोहनलाल अग्रवाल,कपिल जैन, प्रदीप बंसल,संजय गोयल,अनुराग अग्रवाल,वीरेश मित्तल,मुकेश कुमार जेवर,गौरव मिगलानी, मुकेश मित्तल,संजय मित्तल, विकास जैन,अजय जैन और राजीव खन्ना इत्यादि भव्य दीपावली मंगल मिलन के आयोजन में लगातार संलग्न है। राकेश सिंघल तिरुपति कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड, राजकुमार जिंदल जिंदल स्टील कंपनी,अजय बंसल हाईटेक पाइप्स लिमिटेड,संजीव गुप्ता समर कूल होम अप्लायंसेज, प्रमोद गुप्ता कृष्णा स्टील कॉरपोरेशन,दिनेश गोयल आरकेजीआईटी,संजीव अग्रवाल अंबर गोल्ड टीएमटी, गौरंग प्रोडक्ट से महेंद्र अग्रवाल, विक्रांत इस्पात उद्योग से भूपेंद्र बंसल, रजत स्टील से रमेश गोयल और सैनी एलोयेज प्राइवेट लिमिटेड से रामनिवास सैनी का विशेष सहयोग प्राप्त है ।

इस भव्य प्रस्तावित आयोजन के लिए डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष, इंद्र मोहन कुमार कोषाध्यक्ष और राजकुमार अग्रवाल महामंत्री लगातार विभिन्न गतिविधियों मैं संलग्न रहते हुए दीपावली मंगल मिलन की सफलता के लिए लगातार प्रयासरत है ।

इस दीपावली मंगल मिलन में जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त गाजियाबाद शहर के सभी प्रतिष्ठित नागरिकों विभिन्न व्यापार मंडलों और उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें