गाजियाबाद। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में दिगंबर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम समिति द्वारा भगवान की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके उपरांत वन्दना गीत महिलाओं द्वारा पेश किया गया है। जिसका सभी ने तालियों द्वारा स्वागत किया इसके उपरांत महिलाओं द्वारा जैन भजन व जैन नृत्य प्रस्तुत किया गया।महिला प्रकोष्ठ द्वारा मुख्य अतिथि और मंदिर समिति के पदाधिकारियों का पटका पहनाकर और गिफ़्ट देकर उनका स्वागत किया गया।
इसके उपरांत महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक मनमोहक नाटक पूजा का फल प्रस्तुत किया गया जिसमें बताया गया कि पूजा का फल क्या होता है एक सेठ बहुत ज़्यादा धर्म ध्यानी थे वो हमेशा पूजा पाठ में लगे रहते थे जबकि उसकी पत्नी पूजा पाठ से दूर रहती थी और उसे पूजा में कोई विश्वास नहीं था एक दिन सेठ की पत्नी के मन में भी पूजा का भाव आया और उसने अपने नौकर से कहा के बाग से फूल ले आओ।नौकर बच्चे के साथ बाग में फूल लेने गया जहाँ पर बच्चे को साँप ने डस लिया फिर सेठ की पत्नी भागी भागी सेठ के पास मंदिर पहुँची लेकिन सेठ जी पूजा में लीन थे और उन्होंने उसकी एक भी बात नहीं सुनी और पूजा करते रहे सेठानी ने बच्चे को ले करके सेठ जी के बराबर में मृत रूप में लिटा दिया और फूट फूट कर रोने लगी
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा साधना जैन,मंत्री रेखा जैन,शशी जैन पुष्पा जैन विभा जैन पूनम जैन गीता जैन सुनीता जैन वीणा जैन लता जैन मंजू जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री DK जैन और अतिथि के रूप में विजय लक्ष्मी जैन उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम को मंदिर समिति का पूर्ण सहयोग रहा।
जिसमें जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन मंत्री प्रदीप जैन सांस्कृतिक मंत्री प्रदीप जैन राजू जैन आदि का विशेष सहयोग रहा ।इस कार्यक्रम की सभी जैन समाज के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की तथा इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करने की प्रेरणा दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें