गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का भव्य उत्सव चल रहा है जिसमें आज अष्कम् स्वरूप भगवान धूम्रवर्ण स्वारूप का अभिषेक पूजन किया गया ,
धुम्रवर्णावतारश्चाभिमानासुरनाशकः । आखुवाहन एवासौ शिवात्मा तु स उच्येत ||""भगवान् श्री गणेश का अष्टम अवतार धूम्रवर्ण श्री गणेश का है जो शिव तत्व का धारक है या शिव तत्त्व स्वरुप है , धूम्रवर्ण श्री गणेश मूषक वाहन पर विराजमान हैं । श्री गणेश का यह अवतार अभिमानासुर का वध करने वाला है"भ
भगवान धूम्रवर्ण उत्पतिकथा :-जब ब्रह्मा ने कर्म अध्यक्ष पद सौंपा तो इससे सूर्य देव के मन में अहंकार का प्रादुर्भाव हुआ आैर उसी क्षण उन्हें छींक आ गई। जिससे एक महाकाय सुंदर पुरुष उत्पन्न हुआ। दैत्य गुरू शुक्राचार्य ने उसे अपना शिष्य घोषित कर अहंतासुर नाम दिया। उसने भगवान श्री गणेश के मंत्र से उनकी कठोर तपस्या कर ब्रह्मांड विजय का वरदान प्राप्त किया। परिणाम स्वरुप उसने तीनों लोकों को जीत लिया। चारों ओर असुरों का अत्याचार बढ़ गया जिनसे त्रस्त देवताओं ने उपवास रखकर श्री गणेश के धूम्र अवतार की उपासना कि, इससे प्रसन्न होकर भगवान धूम्रवर्ण ने युद्ध में अपने पाश से लगभग पूरी असुर सेना को मार डाला। अंत में अहंतासुर भयभीत होकर भगवान की शरण में चला गया"
आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में भगवान धूम्रवर्ण का महाराज श्री ने षोडशोपचार पूजन अभिषेक किया 1100 लड्डू से भगवान श्री गणेश जा सहस्त्रनाम से अर्चना किया गया , गणपति लड्डू महोत्सव 9 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी तक चलने वाला है प्रत्येक दिवस भगवान श्री गणेश का पूजन अभिषेक सहस्रनाम अर्चना चल रहा है रात्री काल आरती के पश्चात लड्डू का प्रसाद वितरण किया जाता है साथ ही प्रख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्री 8 से 10 बजे तक नित्य दिवस चल रहा है दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 10दिन तक बहुत भव्य रूप से धूम धाम से मानाया जा रहा हैजिसमे आज8 वा दिन है लड्डू महोत्सव में विशेष सहयोग मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी , उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम बहुत दिव्य एवं भव्य मन्दिर परिसर में स्थित दूधेश्वर सत्संग भवन में चल रहा है ,आज भगवान गणेश जी के "अष्टम् धूम्रवर्ण" स्वारूप भगवान का पंचामृत से अभिषेक एवं सहस्रनाम से भगवान गणपति को अतिप्रिय दुर्वा एवं लड्डू से अर्चना करके पूज्य गुरुदेव ने भगवान श्री गणेश की आरती करके भक्तों को प्रसाद वितरित किया ,आज पूजन में महाराज श्री के साथ गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा जी , महामंत्री पप्पू पहलवान जी , विकास बंसल जी ,कवियत्री एवं समाज सेविका सुनिता छाबडा जी, दैनिक नेशनल रफ्तार समाचार पत्र के संपादक यथार्थ शर्मा जी ,सिद्धार्थ शर्मा जी ने सपरिवार आकर पूजन में भाग लेकर अर्चन पूजन करके भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया, पूजन पूर्ण वैदिक विधि विधान से दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य लक्ष्मीकान्त पाणी जी , आचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी जी इटावा, दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,आचार्य विकास पाण्डेय जी , आचार्य नित्यानंद जी ,एवं दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा अष्टम् दिवस पूजन सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम की व्यवस्था श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं समस्त समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है साथ ही श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के सदस्यों एवं श्री दूधेश्वर के भक्तों की उपस्थिति में अष्टम् दिवस पूजन सम्पन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें