गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन से प्रत्येक सप्ताह की भाती मंगलवार को हनुमान मंदिर घण्टा घर पर रसोई का आयोजन किया जिस में जरूरतमंद लोगो को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया।
रसोई में विधिवत प्रसाद वितरण कर नानक चंद गोयल सीरे वालो ने शुभारम्भ करते हुए अनंत चतुर्दशी का महत्व बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म में अनतं चतुर्दशी का विशेष महत्व है और इसे अनंत चैदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान गणेश जी विसर्जन के साथ ही भगवान विष्णु का भी पूजन किया जाता है। उनकी भुजा में रेशम या सूती धागा बांधा जाता है और इसमें 14 गांठे लगाई जाती है। यह एकता व भाईचारे का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर अशोक गोयल ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य निःस्वार्थ सेवा कार्यो में लगे रहते है। रसोई में आज एकादशी के अवसर पर जवे व गुदाने का भोग लगाया गया।आज रसोई सेवा में प्रमुख रूप से राकेश स्वामी, विनोद गोयल, राजेश बंसल, मास्टर अमर दत्त शर्मा, विपिन अग्रवाल ओम प्रकाश शास्त्री, अशोक शर्मा,एनके गोयल, आर के गोयल, कृष्ण गुप्ता, रमेश खजांची, विनीता पाल, विपुल अग्रवाल, रजनी गुप्ता व नीरज गोयल सहित सभी ने सेवा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें