निशिकांत दीक्षित ने गाजियाबाद में छोटे से रंगमंच से अभिनय करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़े और उनकी मेहनत रंग लाई। सन 2004 में उन्होंने टेली फिल्म दीवार में अभिनय किया। इन्होंने दीवार, आन, प्यार में टिव्स्ट, गफला, जय संतोषी माँ, बिग ब्रदर, अपने, लगा चुनरी में दाग, गो, जब वी मेट, सुपरस्टार, वान्टेड, वीर, खिचड़ी, भूत और फे्रंड, हेलो डार्लिंग, देशी कट्टे, कागज के फूल, बंटी और बबली-2, है तुझे सलाम इंडिया आदि अनेक फिल्मों के साथ बहुत से टीवी सीरियल में भी अपनी विशेष पहचान बनाई।
आज से प्रारम्भ होने वाले टीवी सीरियल अपराजिता में भी आप एक विलेन का रोल अदा कर रहे हैं। इस प्रकार निशिकांत दीक्षित ने अनेकों फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करते हुए गाजियाबाद का नाम रोशन किया। इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि निशिकांत दीक्षित बीटेक इंजीनियर हैं। उसके बावजूद उन्होंने अपनी लाइन छोड़कर अभिनय के क्षेत्र में काम करने का मन बनाया। जिसमें उनके घरवालों ने इनका पूर्ण सहयोग किया। इससे यह सिद्ध होता है कि व्यक्ति का जिस कार्य में मन लगे वो ही कार्य करना चाहिए उसमें उसे सफलता भी मिलती है। निशिकांत दीक्षित इसके जीते जागते प्रमाण है।पहले आपने कई बार लगातार गाजियाबाद जर्नलिस्ट क्लब के मंच पर पत्रकारों के साथ मिलकर अभिनय किया। फिर यहीं से लगातार वो आगे बढ़ते रहे और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज गाजियाबाद का नाम बॉलीवुड और टीवी सीरियल में ऊंचा कर रहे हैं। इसके लिए हम सभी आज एकत्रित हुए हैं और अपने बीच के साथी का मुंबई में गाजियाबाद का नाम रोशन करने के लिए निशिकांत दीक्षित को सम्मानित कर रहे हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे और गाजियाबाद का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर अजय जैन अध्यक्ष, संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष, आशित त्यागी उपाध्यक्ष, योगेश कौशिक कोषाध्यक्ष, रिंकू नारायण प्रचार मंत्री, किशन स्वरूप, सुनील यादव, मनीष गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, रवि तुषार, अजय रावत, मुकेश कर्दम, जितेंद्र चौधरी, शिवम गिरि, अपूर्वा चौधरी, ललित चोधरी, आशा चौधरी, वाहिद, नरेश वर्मा, रीता प्रसाद, सौरभ अग्रवाल, आशीष वाल्डन,ब्रजेश गुप्ता आदि भारी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें