गाजियाबाद। पुराना विजय नगर रामलीला मैदान में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया।जिसका समापन गणेश चतुर्थी पर बड़ी धूमधाम से किया गया।
यह आयोजन विजयनगर की पांच समितियां मिलकर कर रही है. जिसमें श्री विजय रामलीला कमेटी, संकट मोचन मंदिर समिति, पुराना विजय नगर व्यापार मंडल, केo ब्लॉक आरडब्लूए एवं पुराना विजयनगर आरडब्लूए सब मिलकर इस आयोजन को कर रहे हैं. इस आयोजन में रात्रि कीर्तन में महानगर के अध्यक्ष संजीव शर्मा की उपस्थिति रही।
जिसमें सभी समितियों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर उनका भव्य स्वागत किया साथ में महामंत्री पप्पू पहलवान श्याम शर्मा , पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा तथा अंतिम दिन विधायक अतुल गर्ग उपस्थित हुए समिति के पदाधिकारियों ने सभी भाजपाईयों का भव्य स्वागत किया और प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री विजय रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एवं महामंत्री शिव कुमार सिब्बू, मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर एवं महामंत्री शिवाकांत द्विवेदी, पुराना विजय नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव बरनवाल एवं महामंत्री विवेक अग्रवाल,
केo ब्लॉक आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष बृजेश यादव एवं महामंत्री जयवीर सिंह व पुराना विजय नगर आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह, पुनीत जैन, सुरेश कोरी, विक्की लेफ्टि, राजेश ठाकुर, हेमराज माहौर, जॉनसन मेसी गुड्डू, असलम खान, गुलजार सिंह, बबीता, सुनीता, उषा, अनीता सागर, चंचल माहौर, अमन, लक्ष्य, अभी, तुषार, पवन माहौर, आचार्य अखिलेश मिश्र, सुबोध त्यागी, शैलेंद्र, दीपक शर्मा एवं चंदन पांडे आदि उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें