गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज का भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया कानपुर में प्रसिद्ध लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र श्रीआनंदेश्वर मंदिर (परमट) कानपुर के महंत की गद्दी पर जूना अखाड़ा ने गुरु-शिष्य परंपरा श्रीमहंत नारायणगिरि महाराज को गद्दी पर जूना अखाड़ा ने महंत प्रबंधक नियुक्ति की घोषणा की। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरिजी महाराज एवं समस्त जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा महंत की गद्दी को लेकर अखाड़ा के पदाधिकारी नियुक्त किये गये ।
श्रीआनंदेश्वर मंदिर परिसर में जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों ने सभी पुरानी व्यवस्थाओं को देखते हुए पर रखते हुए चार साधु-संतों को मंदिर की देखरेख के लिए नियुक्ति कर दी।जिनकी नियुक्ति की गई है उसमें श्रीमहंत हरिगिरीजी महाराज,प्रेम गिरि जी महाराज अध्यक्ष जूनाअखाड़ा एवं श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा व केदार पुरी के नाम हैं।
इसमें हरि गिरी मुख्य रहेंगे।उनके नीचे सभी चार-साधु संत कार्यभार देखेंगे। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा का प्राचीन मठ आनंदेश्वर महादेव मंदिर परमठ, कानपुर के मुख्य महंत श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरि गिरि जी महाराज, महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद जी के साथ श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद को सहायक महंत नियुक्त किए जाने पर महंत कैलाश गिरी, हिंडन नदी श्मशान घाट, यथार्थ शर्मा सिद्धार्थ शर्मा नेशनल रफ्तार समाचार पत्र विकास बंसल व्यापारी नेता कपिल शर्मा पत्रकार सुनीता रेलवे यूनियन विशाल कौशिक पत्रकार ने श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज जी को शाल पटका माला माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर बधाई एवं शुभकामना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें