गाजियाबाद। गोविंदपुरम मण्डल में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव 2022 एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलब्ध में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पख्वाडा कार्यक्रमों की तैयारी के लिए संगठनात्मक कामकाजी बैठक बालाजी एनक्लेव, गोविंदपुरम में संपन्न हुई। बैठक में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा , मंडल प्रभारी राजेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष अमित रंजन,महानगर मीडिया संयोजक व सैक्टर प्रभारी प्रदीप चौधरी, युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,पार्षद अमित डबास और सोनवीर सोनी और महानगर और मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं को आगामी नवम्बर-दिसम्बर में निकाय चुनाव की तैयारी पूरी मेहनत और लगन से करनी है। संजीव शर्मा ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा चुनाव लड़ने का अधिकार हर किसी को है लेकिन इस बार सक्रिय पुराने कार्यकर्ता को ही चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाएगा। आगामी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 15 कार्यक्रम करने है सभी कार्यक्रम के संयोजक भी बनाए जाने हैं। बैठक में उपेंद्र शिशौदिया, संजय कौशिक,कौशल शर्मा, सरिता त्यागी, पुष्पा पांडे, अरूण खुटैल, राजू चौधरी, प्रीतम खारी, सत्ते चौधरी, जितेंद्र मीनू चौधरी
कृष्णा त्यागी गजेंद्र सिंह राजीव डागर मनोज त्यागी प्रदीप त्यागी ब्रजेश यादव हिमांशु त्यागी रेनु शर्मा हंसराज राजीव राज दीपक तोमर परवेज़ राजीव शर्मा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें