गाजियाबाद। जैन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि जैन एकता मंच राष्ट्रीय रजिस्टर्ड ने पूरे देश में कार्यवाही के लिए मुहिम चलाई थी जिसमें प्रधानमंत्री,गृह मंत्री,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री,मध्य प्रदेश पुलिस DGP आदि को पत्र लिखकर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रार्थना की थी।
साथ ही यह भी कहा था कि अगर अपराधी जल्द से जल्द नहीं पकड़े गए तो जैन समाज पूरे देश मेंआंदोलन करेगा। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार सक्रिय हुई और कुछ अपराधी पकड़े गए और उनसे कुछ माल बरामद हुआ पुलिस के अनुसार अभी और अपराधी और माल बरामद होना है अभी लगभग दो लाख नक़द एवं क़ीमती सामान बरामद हुआ है। जैन एकता मंच मुख्यमंत्री व गृहमंत्री मध्यप्रदेश से निवेदन करती है कि पहाड़ पर चौकी स्थापित की जाए जिससे यात्रियों और जैन तीर्थ की सुरक्षा हो सके तथा इस तरह के अपराध व लूटपाट न हो इसके लिए समाज आपका आभारी रहेगा।
इस मुहिम में सतीश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश जैन राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,प्रमोद जैन राष्ट्रीय महामंत्री,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश जैन,राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन,सह महामंत्री प्रमोद जैन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जिनेश्वर दयाल जैन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्यामसुंदर जैन उत्तराखंड अध्यक्ष जय कुमार जैन मध्य प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जैन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जैन पंजाब प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र जैन चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महावीर जैन सुजानगढ़ विजय जैन मदद कोटा एवं समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण जैन एकता मंच का भारी सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें