गाजियाबाद। सुप्रसिद्ध भजन गायक चित्र जी विचित्र जी महाराज 20 सितम्बर, मंगलवार की शाम लाल क्वार्टर कालोनी, (लोहिया नगर) में आयोजित श्री राधा जन्म षष्ठी बधाई महोत्सवमें संकीर्तन करेंगे। आयोजक श्री बाँके बिहारी संकीर्तन मंडल के संस्थापक संजय रैना ने प्रेस वार्ता में ये जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद में ये आयोजन पिछले 20 वर्षों से होता चला आ रहा है। लाल क्वार्टर कालोनी (लोहिया नगर) स्थित बिजली घर वाले पार्क (शहीद भगत सिंह स्मृति पार्क) में शाम 7 बजे से संकीर्तन शुरू होगा। वृंदावन वाले बाबा चित्र जी विचित्र जी महाराज श्री राधा नाम संकीर्तन की अमृत वर्षा करेंगे।
इस आयोजन के निमित्त सभी प्रशासनिक अनुमति आयोजकों द्वारा प्राप्त कर ली गयी हैं। उत्सव में गाजियाबाद के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से भी श्री राधा रानी और ठाकुर जी के समर्पित सेवक पधारेंगे। अनेक आध्यात्मिक, धार्मिक, प्रशासनिक, सामाजिक एवं राजनीतिक विभूतियों का भी आगमन होगा। उत्सव में अतिथियों, प्रबुद्ध वर्ग एवं पत्रकार बंधुओं के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था रहेगी।
प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष संजीव रहेजा, संस्था के संरक्षक पवन जिंदल जी, राकेश बेदी, जोगिंदर सहगल, ह्रदय नारायण खत्री, गौरव भटनागर आदि भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें