मंगलवार, 6 सितंबर 2022

श्रीराधा शषठी संकीर्तन वार्षिकोत्सव 11 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा---जगदीश साधना

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा 11 सितंबर को प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री राधा शषठी संकीर्तन वार्षिकोत्सव का आयोजन श्रीनाथजी होटल एंड बैंक्विट हॉल पांडव नगर में किया जाएगा । 

यह जानकारी संकीर्तन मंडल के पदाधिकारियों ने  एक पत्रकार सम्मेलन में दी कीर्तन मंडल के अध्यक्ष जगदीश साधना जी नेबताया की यह संकीर्तन वार्षिक महोत्सव  मंडल की समस्त शाखाओ से श्री राधा नाम संकीर्तन माला के मधुर कंठी मनके उपस्थित रहकर संतवाणीयो  का संकीर्तन शैली में गुणगान करेंगे।उन्होंने बताया कि फूलों से भवय रुप से सजाया जाएगा संकीर्तन का आनंद लेने के लिए नगर के गणमान्य विभूतियों को भी आमंत्रित किया गया है जिसमें सांसद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सारे विधायक, भाजपा के समस्त नेता, अन्य दलों के नेता आदि उपस्थित होगें। उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता व तरुण कंसल  ने बताया की यह श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल पिछले 50 वर्ष से इस संकीर्तन का आयोजन करता आ रहा है गोकुल वासी संकीर्तन सम्राट मुरलीधर मल्होत्रा बाऊजी द्वारा किया जाता रहा है.। इस संकीर्तन में 26 संकीर्तन शाखाएँ समाज में राधा नाम संकीर्तन के साथ शिक्षा ,चिकित्सा ,जैसे अनेक धार्मिक व सामाजिक सहायता कार्यों में लगी है प्रत्येक वर्ष समस्त शाखाएँ किसी न किसी अवसर पर अपने नगरों में वार्षिक उत्सव का आयोजन करती चली आ रही है।  पत्रकार सम्मेलन में अध्यक्ष जगदीश साधना संरक्षक महेश आहूजा पवन सिंघल प्रदीप अग्रवाल प्रेमचंद गुप्ता ममता गुप्ता वीरेंद्र सारस्वत विमल भाटली अजय साधना संजीव गुप्ता राजकुमार कक्कड़ सुरेश गुलाटी तरुण कंसल विजय अरोड़ा हरिओम गोयल हिमांशु खन्ना सोहन लाल तनेजा आदि उपस्थित रहे । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें