रविवार, 4 सितंबर 2022

1करोड रूपये की लागत से चमकेगी लोनी की गलियां" :- रंजीता धामा

 

लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने शनिवार को प्रेमनगर कालोनी व खुशपाल पार्क वार्ड 46 मे लगभग 1करोड रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का रिबन काटकर व नारियल फोड़कर विकास कार्यों का उद्घाटन किया । इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया । 

इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने विकास कार्यों का रिबन काटकर वह नारियल फोड़कर उद्घाटन किया तथा सभी क्षेत्र वासियों को विकास कार्य के लिए बधाई दी तथा आने वाले चुनाव में लोगों से हमारा साथ देने की अपील की तथा ठेकेदार को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये विकास कार्य जल्द से जल्द करने के लिये कहा । 

कॉलोनी वासियों ने मनोज धामा व रंजीता धामा जिंदाबाद के नारे लगाए तथा लड्डू बांटकर सभी का मुँह मीठा कराया ।इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला चुनाव लोनी के विकास की योजनाओं को लेकर लड़ा जाएगा मैं लोनी की जनता से अपील करता हूं कि किसी भी हिंदू मुस्लिम धर्म जाति की राजनीति में ना फंसे और केवल विकास करने वाले व्यक्ति का साथ दें तथा हमारे द्वारा लोनी क्षेत्र में केवल विकास को बढ़ावा दिया गया है हमारे कार्यकाल में किसी प्रकार की भी व्यक्ति विशेष या जाति धर्म को महत्व नही दिया हमने सर्वसमाज के लिए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति को साथ लेकर विकास कार्य कराए हैं और आगे भी हमारा मुख्य एजेंडा लोनी का विकास ही रहेगा सभी लोगों ने तालियां बजाकर मनोज धामा जी का साथ देने का वादा किया तथा आने वाले चुनाव में तन मन धन से मनोज धामा को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए हांमी भरी ।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने रामपार्क एक्सटेंशन मे 50 फुटा रोड पर चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया ।इस अवसर पर सभासद सलाउद्दीन गुड्डू ,हाजी बुंदन ,अशरफ ,कासिम ठेकेदार ,नाजिम ठेकेदार,मोहसिन मलिक ,शकील मलिक ,याकूब सलमानी ,हाजी इलियास, मोहम्मद शराफत दीवान जी ,हसन जावेद मलिक, बाबा हशन ,अरशद ,शकील मलिक, प्रमोद चौधरी, सुधीर तोमर, सोहन सिंह बिष्ट, उमेश यादव, ओमप्रकाश तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी वासी महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें